शहीद BSF सिपाही की मनाई गई 16वीं पुण्यतिथि:ग्रामीणों ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया

औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के ग्राम नीमा चतुर्भुज में सीमा सुरक्षा बल के शहीद सिपाही मनोज कुमार सिंह की 16वीं पुण्यतिथि मनाई गई। बुधवार को स्वजनों के साथ ग्रामीणों ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

परिजनों ने बताया कि 17 जुलाई 2008 को सीमा सुरक्षा बल 20वीं बटालियन में पंजाब प्रांत के फिरोजपुर फाजिल्का सीमा पर अपने कर्तव्य निर्वहन करते हुए विद्युत स्पर्शाघात से शहीद हो गए थे। उनके छोटे भाई भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि मुझे गर्व है कि मै शहीद का भाई हूं।

शहीद की पत्नी पूनम सिंह ने बताया कि जब मेरे पति पंजाब प्रांत के फिरोजपुर फाजिल्का सीमा पर कार्यरत थे। अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के दौरान विद्युत स्पर्शाघात से शहीद हो गए थे। उस समय मेरे दोनों बेटों बड़ा बेटा हिमांशु और छोटा बेटा प्रांशु बहुत छोटे थे। बहुत कष्ट के साथ दोनों बेटा और घर को संभाला।

शहीद के पिता रामाधार सिंह ने बताया कि मुझे गर्व है की मेरा बेटा राष्ट्र सेवा में अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हो गए। उसके गुजर जाने से मेरे दिल पर बहुत बड़ा पहाड़ टूटा है। उसका चिराग दोनों बेटा अनाथ के जैसा हाल हो गया था। बहुत कष्ट से दोनों को पढ़ाई लिखाई के साथ घर संभाला है।

See also  BSF इंटेलिजेंस ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 15 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

शहीद के बड़े बेटे इंजीनियर हिमांशु कुमार, शहीद के छोटे बेटे अभाविप जिला सोशल मीडिया संयोजक औरंगाबाद प्रांशु कुमार सिंह, नगर मंत्री किशू गुप्ता, हार्दिक सिंह राजपूत, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, सूचित कुमार सिंह के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!