Paris Olympic की सुरक्षा में भारत के Trained Dogs निभाएंगे भूमिका, CRPF की दो K9 टीमों का हुआ चयन

पेरिस ओलंपिक के आयोजन के लिए सीआरपीएफ की दो स्पेशल K9 टीमें रवाना हुई हैं। ये आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा। इस बार पेरिस ओलंपिक की सुरक्षा में प्रशिक्षित कुत्ते अहम भूमिका निभाएंगे। जिनकी उम्र 5 से तीन साल बताई जा रही है। सीआरपीएफ के डॉग ब्रीडिंग एंड ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित सख्त टेस्ट को पार करने के बाद इन्हें नौकरी के लिए चुना गया था।

एएनआई, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक की सुरक्षा में इस बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एलीट डॉग स्क्वॉड K-9 तैनात होगा। K9 टीमें 10 K9 टीमों के हिस्से के रूप में 10 जुलाई को पेरिस के लिए रवाना हुईं। बता दें कि इन्हें 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले आगामी पेरिस ओलंपिक, 2024 के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए चुना गया था। 

प्रशिक्षित कुत्ते (Trained Dogs) अहम भूमिका निभाएंगे। नस्ल के कुत्तों में से एक K9s वास्ट और डेनबी, दोनों बेल्जियम शेफर्ड मैलिनोइस हैं, इनकी उम्र 5 और 3 साल बताई जा रही है।

इस तरह हुआ चयन

इन्हें सीआरपीएफ के डॉग ब्रीडिंग एंड ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित सख्त टेस्ट को पार करने के बाद नौकरी के लिए चुना गया था। सीआरपीएफ ने इसकी जानकारी दी है। सीआरपीएफ ने एक बयान में कहा कि दोनों के9 के संचालकों को भी, उनके प्रस्थान से पहले, सख्त टेस्ट से गुजरना पड़ा था।

See also  गुजरात हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी: एचआईवी संक्रमित CRPF महिला कर्मचारी को पदोन्नति नहीं देना भेदभाव

Leave a Comment

error: Content is protected !!