सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर रामपुर में चल रही ट्रेडमैन की भर्ती परीक्षा के दौरान सॉल्वर पकड़ा गया है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को भी हिरासत में लिया गया है। उनसे अफसर पूछताछ की जा रही है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में ट्रेडमैन की भर्ती परीक्षा के दौरान दोस्त के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक सॉल्वर को पकड़ा गया है। इसके साथ ही परीक्षार्थी को भी हिरासत में लिया गया है। दोनों ही फिरोजाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सीआरपीएफ अफसर दोनों से पूछताछ कर रहे हैं। दोनों को पुलिस के हवाले करने की तैयारी चल रही है। सीआरपीएफ में ट्रेडमैन की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
20 जुलाई तक चलने वाली परीक्षा के दौरान करीब तीन हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है।सोमवार को परीक्षा के समय सुधांशु नाम के एक अभ्यर्थी को शक के आधार पर सीआरपीएफ अफसर ने पकड़ लिया।
पूछताछ में पता चला कि वह अपने दोस्त बृजपाल के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। फर्जीवाड़े की शिकायत मिलते ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। सीआरपीएफ के डीआईजी ने दोनों से पूछताछ की।
सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के डीआईजी सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। सुधांशु नाम का युवक बृजपाल के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। दोनों से पूछताछ की जा रही है। दोनों को बाद में पुलिस के हवाले किया जाएगा।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l