ज्वालामुखी: विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रों के चलते बाहरी राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शनों के लिए पहुंचे। मंदिर में श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन हों इसके लिए मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा के आग्रह पर सशस्त्र सीमा बल सपड़ी के प्रमुख अधिकारी डीआईजी मुकेश कुमार ने ज्वालाजी मंदिर में सेवा के लिए जवानों को प्लाटून कमांडर हवलदार पवन कुमार, हवलदार संजय कुमार, मंदिर सिक्योरिटी इंचार्ज उपदेश कुमार की अगुवाई में भेजा। रविवार को बेहतरीन सेवा देने के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने मां ज्वाला का सिरोपा और प्रसाद सभी जवानों को भेंट कर सम्मानित किया।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l