बहराइच : सशत्र सीमा बल के महानिदेशक ने एसएसबी चौकियों का निरीक्षण कर दोनों बटालियन का सम्मेलन आयोजित किया। उन्होंने एसएसबी जवानों से तीन सूत्रीय कार्यक्रम बंधुत्व, सुरक्षा और सेवा पर काम करने पर बल दिया।
एसएसबी के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी जिले में दो दिवसीय भ्रमण पर आए हैं। महनिदेशक ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सीमा क्षेत्रों में सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व को बढ़ावा देने के मामले पर अधिकारीयों के साथ चर्चा की और सीमा क्षेत्र में बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए निर्देश दिया। महानिदेशक ने एकीकृत जाँच चौकी रुपईडिहा का भ्रमण कर एसएसबी के कार्यकलापों को देखा व निरीक्षण किया, साथ ही यात्रियों की सुरक्षा व् सुविधाओं का ध्यान रखने को कहा। महानिदेशक ने प्रतिपक्ष नेपाल (APF) व् एकीकृत जाँच चौकी रुपईडिहा के अधिकारीयों के साथ समन्वय बैठक की।
उन्होंने 42वीं वाहिनी एवं 59वीं वाहिनी का निरिक्षण किया व दोनों वाहिनियों का एक साथ सैनिक सम्मेलन किया। सैनिक सम्मलेन में दोनों वाहिनियों के अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया। सम्मलेन की शुरुआत गंगा सिंह उदावत, कमांडेंट 42 वाहिनी ने की। उन्होंने सैनिक सम्मलेन में भाग लेने के लिये महानिदेशक का आभार व्यक्त किया तथा 42 वीं वाहिनी और 59 वीं वाहिनी के कार्य क्षेत्र व क्रियाकलापों के बारे में बताया।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l