होशियारपुर के खड़का BSF कैंप में बच्ची से छेड़छाड़:इंस्पेक्टर ने दिया घटना को अंजाम, खेलने के लिए घर से गई थी पीड़िता

होशियारपुर में बीएसएफ कैंप खड़का में बच्ची के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ की इस घटना को बीएसएफ में तैनात एक इंस्पेक्टर ने अंजाम दिया है। पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने आरोपी के मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

बच्ची के साथ की छेड़छाड़

जानकारी अनुसार सिपाही की पत्नी ने बताया कि वह खड़का कैंप में रहते हैं, और उसका पति सिपाही की नौकरी करता है। उसने बताया कि 26 जून 2024 को रोज की तरह उनकी 7 साल की बेटी रात करीब 9 बजे बच्चों के साथ खेलने गई थी। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आई तो, वह उसे खोजने गई। उसने बताया कि जब वह गाड़ियों के पास गई तो वहां से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी।

मां को देखकर आरोपी हुआ फरार

उसने देखा कि इंस्पेक्टर गुलाम मुतंजा उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। जब वह वहां पहुंची तो आरोपी उन्हें देखकर वह भाग गया। बच्ची ने बताया कि जब वह खेल रही थी। तभी अंकल उसके पास आए और बोले कि मेरे साथ चल तुझे अंगूरों का गुच्छा दिखाता हूं। जब वह नहीं गई तो वह उसे पकड़कर गाड़ियों के पास ले गया और छेड़खानी की।

See also  हमसफर में छूटा 'हमसफर' का साथ : ट्रेन से गिरकर BSF जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ बलिया के लाल का अंतिम संस्कार

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी इंस्पेक्टर मुतंजा के खिलाफ 376ए आईपीसी तथा 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!