बीएसएफ जवान की ड्यूटी के दौरान मौत, सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि

जोधपुर : पश्चिम बंगाल में पदस्थ ड्यूटी के दौरान बीएसएफ जवान किरताराम जाट (40) की गुरुवार को मौत हो गई। रविवार को जवान की पार्थिव देह हवाई जहाज से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंची और फिर पैतृक गांव भोपालगढ़ ( गंगाणी) में सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान विधायक अतुल भंसाली व करवड थाना प्रभारी महेंद्र सहित कई अधिकारियों सहित करीब 10 हजार से अधिक लोग मौजूद रहे।

थानाप्रभारी महेंद्र ने बताया कि बीएसएफ जवान किरताराम जाट (40) पश्चिम बंगाल में पदस्थ थे। 2004 में भर्ती हुए किरताराम को 11 जुलाई को अचानक चक्कर आ गया और वे कैंप में बनी ट्रेन की पटरी पर गिर गए। ट्रैक से सिर टकराने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उनका पोस्टमार्टम कराया गया और फिर उनके पैतृक गांव गंगाणी में उनकी अंत्येष्टि की गई। जोधपुर लाने के लिए समय पर फ्लाइट नहीं मिलने के कारण पार्थिव शरीर रविवार सुबह 10:50 बजे पहुंचा। किरताराम के पिता और एक भाई भी बीएसएफ में हैं और एक भाई सीआरपीएफ में पदस्थ हैं। जवान के 13 साल की बेटी व 10 वर्ष का बेटा है।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

See also  डेजर्ट फेस्टिवल में BSF के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी, सैलानियों ने सुरक्षा बलों की वीरता को किया सलाम

Leave a Comment

error: Content is protected !!