मणिपुर में CRPF के काफिले पर हमला, 1 जवान शहीद, 3 पुलिसकर्मी घायल

मणिपुर में हिंसा की आग थमने का नहीं ले रही है। राज्य के जीरीबाम में बदमाशों ने सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की टीम पर हमला किया। घात लगाकर किए गए हमले में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया है और करीब तीन जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने सुबह करीब 9:40 बजे 20वीं बटालियन सीआरपीएफ और मणिपुर पुलिस की एक टीम को निशाना बनाया। यह घात लगाकर किया गया हमला था।

यह घटना उस समय हुई जब टीम शनिवार को हुई गोलीबारी की घटना से संबंधित सर्च ऑपरेशन के लिए मोनबुंग गांव की तरफ जा रही थी। शहीद हुए सीआरपीएफ जवान की पहचान बिहार के रहने वाले अजय कुमार झा के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि घायल हुए तीन जवानों में जिरीबाम पुलिस स्टेशन का एक सब-इंस्पेक्टर (SI) भी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मैं आज जिरीबाम जिले में कुकी उग्रवादियों के संदिग्ध एक सशस्त्र समूह द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के एक जवान की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। कर्तव्य की राह पर उनका सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मैं मृतक जवान के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही हमले के दौरान घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

See also  मणिपुर: CRPF जवान ने 2 साथियों की हत्या की, फिर खुद को मारी गोली, घटना में 8 जवान घायल

एक साल से जारी है हिंसा

पिछले साल 3 मई को भड़की हिंसा की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है। कुकी और मैतई समुदाय के बीच में हिंसा की आग भड़की हुई है। एक-साल से रह-रहकर हमला हो रहा है। अब तक दोनों तरफ से मारे एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कुछ लोग पड़ोसी राज्य असम में भी छिपे हुए हैं। इंफाल को कछार से जोड़ने वाले जिरिबाम में स्थिति सामान्य नहीं है। नेशनल हाईवे को कुकी समुदाय के लोगों ने रोक दिया है। कुकी जनजातियां यह भी आरोप लगाती हैं कि मैतेई समुदाय ने सभी जरूरी चीजों और मालवाहक ट्रकों को पहाड़ी इलाकों में घुसने नहीं देते है। 50 हजार से ज्यादा लोगों को घर छोड़कर जाने पर मजबूर भी होना पड़ा है।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!