चरखी दादरी। बाजार से गांव लौट रहे एक बीएसएफ जवान की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। उसका भतीजा घायल हो गया। मृतक जवान आशीष (22) शीशवाला गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने हादसे में घायल उनके भतीजे के बयान पर आरोपी वाहन चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव शीशवाला निवासी आशीष शनिवार को बाइक लेकर अपने भतीजे सुरेंद्र के साथ दादरी जूते व अन्य सामान लेने आया था। दोपहर को वह सामान लेकर अपने घर लौट रहा था। इस दौरान जब वह बिरही कलां में मैहड़ा मोड़ के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गए।
इसके बाद राहगीरों ने उन्हें संभाला और सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। वहां चिकित्सकों ने आशीष को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया और सुरेंद्र का प्राथमिक उपचार कर उसे पीजीआई रेफर कर दिया।
वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर मृतक व घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे। यहां पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी की और फिर आशीष के शव का पोस्टमार्टम कराया।
सात माह पहले ही हुआ था भर्ती
सात माह पहले आशीष बीएसएफ में भर्ती हुआ था। आशीष तीन भाई-बहनों में मंझला था। आशीष के पिता प्रेम सिंह मजदूरी करते हैं। रविवार को आशीष की दिल्ली से अगरतला की फ्लाइट थी। वह जाने से पहले दादरी सामान लेने आए थे और घर लौटते समय रास्ते में हादसा हो गया।
घायल युवक के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, मृतक बीएसएफ के जवान का दादरी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
-सुरेंद्र दांगी, एएसआई एवं जांच अधिकारी, सदर थाना
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l