जयपुर एयरपोर्ट से दो दिन पहले एक वीडियो आया था, जिसमे स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने सीआईएसएफ (CISF) के जवान को थप्पड़ जड़ दिया था। सीआईएसएफ के जवान ने कहा था कि वह बिना किसी जांच के अंदर जाने की कोशिश कर रही थीं और जब उनसे स्क्रीनिंग के लिए कहा गया तो महिला स्टाफ भड़क उठीं और तेजी में आकर सीआईएसएफ कर्मी पर हाथ उठा दिया। इस पूरे मामले पर अब आरोपी महिला क्रू मेंबर का बयान सामने आया है।
जानें आरोपी महिला ने क्या कहा
स्पाइसजेट क्रू मेंबर ने आरोप लगाते हुए कहा, “11 जुलाई को सुबह 4:30 बजे मैं अपना काम कर रही थी, जब एएसआई गिरिराज प्रसाद ने कहा ‘हमें भी अपनी सेवा-पानी का मौका दो, एक रात रुकने का क्या लोगी। मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हारे खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करूंगी, जिस पर उन्होंने कहा कि तुम्हारे जैसी बाजारू औरत मैंने बहुत देखी है, तुम्हें नौकरी से निकालवा दूंगा।”
आरोपी महिला ने आगे बताया, “मेरे ऐसा करने से पहले ही उसने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। मैंने पुलिस के अलावा कहीं और शिकायत नहीं की है। मुझे स्पाइसजेट में 5 साल पूरे होने वाले हैं। मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि नियम-कायदे क्या हैं, इसलिए उनका बयान है कि मैं अंदर जाने के लिए मजबूर कर रही थी और वैलिड कार्ड नहीं होना गलत है।”
महिला ने वीडियो मैसेज में बताया, “हम हर दिन सीआईएसएफ कर्मचारियों से मिलते हैं लेकिन आमतौर पर हम महिला कर्मचारियों के साथ समन्वय करते हैं। हम डेली पुरुष कर्मचारियों से बात भी नहीं करते हैं। वहां एक महिला कर्मचारी है। हर दिन सुबह होती है लेकिन रात में कोई महिला कर्मचारी नहीं होती है। ऐसा हर दिन होता है कि हम कैटरिंग वैन लेते हैं, उन्हें पर्ची देते हैं और डिपार्चर हॉल की ओर चले जाते हैं। वहां कभी कोई महिला स्टाफ नहीं होती।”
सीआईएसएफ जवान ने क्या कहा?
वहीं गिरिराज ने बताया था कि महिला जयपुर एयरपोर्ट के अंदर एयर साइड में व्हीकल गेट से एंट्री करना चाहती थीं। इस पर उन्होंने उसे रोक दिया और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा। क्रू मेंबर ने स्क्रीनिंग करवाने से साफ मना कर दिया। इस बात पर ही क्रू मेंबर भड़क गई और बहस करने लगी।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l