CRPF जवान की सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली, मौत, कपूरथला मॉडर्न जेल में ड्यूटी पर था राजस्थान का अनिल

पंजाब के कपूरथला में ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। जवान मॉडर्न जेल में नाइट ड्यूटी पर था। अचानक उसकी सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलने से उसकी मौत हो गई।

पंजाब के कपूरथला की मॉडर्न जेल में मंगलवार देर रात एक सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल की उसकी सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलने से मौत हो है। घटना के बाद मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया। इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी सब-डिवीजन हरप्रीत सिंह ने बताया कि जवान किसी निजी मामले को लेकर परेशान रहता था। पारिवारिक सदस्यों के बयान के बाद बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की जा रही है

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार निवासी झुंझुन राजस्थान काफी समय से कपूरथला मॉडर्न जेल में तैनात था। मंगलवार की रात ड्यूटी दौरान उक्त हेड कांस्टेबल की सर्विस रिवॉल्वर से अचानक गोली चल गई। इसमें उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

घटना की सूचना के बाद जेल प्रबंधन की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने जवान अनिल कुमार के शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. संदीप धवन ने बताया कि देर रात एक सीआरपीएफ जवान अनिल कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए आया था। बुधवार को तीन डॉक्टरों के बोर्ड डॉ. हरप्रीत मोमी, डॉ अमनजोत और डॉ. राजेश चंद्र की पोस्टमार्टम किया गया। एसएमओ ने यह भी बताया कि मृतक के गोली गर्दन से ऊपर सिर की तरफ लगी। डीएसपी हरप्रीत सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ जवान के परिजनों के बयान के दर्ज करके बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।

See also  राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक शादी: CRPF असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता और अवनीश कुमार 12 फरवरी को बंधेगें विवाह बंधन में

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!