Medninagar : प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने सड़क हादसे में जान गंवाये बीएसएफ जवान अमित शुक्ला के परिजनों से सिंगरा जाकर मुलाकात की. इस दौरान अरुणा शंकर ने पीड़ित परिवार के सदस्यों, पत्नी को ढांढस बंधाते हुए कहा कि शहीद हमेशा अमर होते हैं. इस विकट दुख की घड़ी में वे हमेशा उनके साथ हैं.
बताते चलें कि एक साल पहले से जम्मू कश्मीर में के छिंदवाड़ा में तैनात अमित शुक्ला तीन दिन पूर्व अपने चहेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए घर आ रहे थे. तभी रास्ते में ही उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना के तीन दिन बाद बीते सोमवार को उनका शव पैतृक गांव सिंगरा आया था. यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने जवान अमित शुक्ला को अंतिम सलामी दी.
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l