कोंडागांव में ITBP ने मंगलवार को अपना 17वां स्थापना दिवस मनाया। डीआईजी राणा युद्धवीर सिंह ने कहा कि हमारे सेक्टर की तैनाती छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं, जहां हमारे जवान दिन-रात देश और यहां के लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं। हमारे जवानों के साहस और कठिन परिश्रम के चलते पिछले कुछ समय में हमें बड़ी कामयाबी मिली हैं।
राणा युद्धवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्रीय मुख्यालय की स्थापना 17 साल पहले 9 जुलाई 2008 को हुई थी। अपनी स्थापना से लेकर आज तक इस क्षेत्रीय मुख्यालय और इसकी अधीनस्थ वाहिनियों द्वारा सदैव देश और आईटीबीपी के यत और स्वच्छ छवि के लिए कार्य किया है
डीआईजी ने जवानों को दी शुभकामनाएं
स्थापना दिवस पर डीआईजी राणा युद्धवीर सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर शानदार गार्ड ऑफ ऑनर लिया गया। राणा युद्धवीर सिंह ने सभी जवानों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित कीं। इस मौके पर राकेश कुमार, सेनानी (स्टाफ), अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l