UP : ( बस्ती) जिले के एक होनहार छात्र ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए आयोजित यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। असिस्टेंट कमांडेट पद पर चयन होने पर छात्र के परिवार में खुशी का माहौल है और वे इसे छात्र की कड़ी मेहनत व लगन का परिणाम मान रहे हैं।
शहर के नरहरिया के रहने वाले सुदेश का चयन होने के बाद वे इससे बेहद प्रसन्न हैं। उनका कहना है कि शुरू से ही वे सेना में जाना चाह रहे हैं आज मौका मिल ही गया। सुदेश कहते हैं कि यह तीन चार वर्षों का परिणाम हैं, तीन चार वर्ष तक वे तैयारी में लगे थे। बताया की मेरा पहले से ही मन था कि मिलिट्री में जाएं किसी कारण वश मैं एनडीए में मेडिकल क्वालिफाइड नहीं कर पाया, उसी अपेयर में यह एक ऑप्शन था, पहले ही प्रयास में मैं सफल हो गया। कहते हैं कि सेना में जाना उनके अंदर से था, वर्दी की चाहत थी। ऑन लाइन कोचिंग शुरू से की।
परिवार में डिफेंस में नही रहा है कभी कोई
सुदेश बताते हैं कि उनके परिवार में डिफेंस में कभी कोई नहीं रहा है। उनके दादा जी डीएम के ओएसडी थे। शिक्षा का माहौल शुरू से ही परिवार में रहा है। इसके अलावा उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा जिले के सेंट बेसिल से हासिल की है। इनके अन्य भाई हैं वे भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।
एक दूसरे मुंह मीठा कराकर किया खुशी का इजहार
सुदेश का चयन सीएपीएफ में होने के बाद उनके परिवार के लोगों की आंखों में खुशी के आंसू थे, उन्होने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l