Baghpat : थाने के सामने पंप पर सीआईएसएफ जवान को पीटा

दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर थाने के सामने पेट्रोल पंप पर सीआईएसएफ आदित्य निवासी रठौड़ा के जवान की पंप कर्मी समेत तीन युवकों ने पिटाई कर दी। इतना ही नहीं घायल जवान की बाइक भी तोड़ दी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
सीआईएसएफ के जवान आदित्य ने बताया कि उसकी ड्यूटी दिल्ली में चल रही है। शनिवार रात ट्रेन से कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन उतरकर पार्किंग से अपनी बाइक लेकर रमाला थाने के सामने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने गया। वहां काम करने वाले कर्मी ने उसके साथ गाली गलौच की, जिसका विरोध करने पर तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। लाठी-डंडों से बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस का कहना है कि गोलू, बिजेंद्र, राकेश निवासी रमाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

शोर मचाने पर भी नहीं आए पुलिसकर्मी
सीआईएसएफ जवान आदित्य ने आरोप लगाया कि जब उसकी पिटाई की गई तो उसने शोर मचाया। थाने के सामने पेट्रोल पंप होने के बावजूद कोई पुलिसकर्मी वहां नहीं आया। वह किसी तरह हमलावरों से बचकर थाने पहुंचा तो सुबह आने के लिए बोला गया। बाद में परिजनों को बुलाकर बड़ौत सीएचसी में उपचार कराया।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

See also  CISF के सब-इंस्पेक्टर पर रिश्वतखोरी का आरोप, CBI ने की ठिकानों पर छापेमारी

Leave a Comment

error: Content is protected !!