परिजनों के आंसुओं के सैलाब के बीच बीएसएफ जवान पुरुषोत्तम सिंह का रविवार को उनके पैतृक गांव सिद्धपुर में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर बीएसएफ जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई। पुरुषोत्तम सिंह की जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पुरुषोत्तम सिंह के बेटे ने चिता को मुखाग्नि दी। जवान की पार्थिव देह पहुंचते ही पूरा गांव चीखों पुकार से गूंज उठा। इस दौरान हर किसी की आंख भर आई। एएसआई पुरुषोत्तम सिंह की एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है। वहीं, बेटा जम्मू में प्राइवेट नौकरी करता है।
दो साल बाद उन्होंने रिटायर्ड होना था, लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था। ग्रामीणों के अनुसार पुरुषोत्तम सिंह छुट्टी पर घर आए थे और 3 जुलाई जम्मू रवाना हुए थे। वहां वह अपने साथियों को छोड़ने के लिए अपनी कार में रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए थे कि कठुआ जिला के राजबाग के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।। मौके पर मौजूद लोगों ने तुंरत बचाव कार्य शुरू करते हुए दो जवानों को तो बचा लिया, लेकिन एएसआई पुरुषोत्तम सिंह गाड़ी में ही फंसे रहे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, बीएसएफ जवान और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। एनडीआरएफ जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला। उनकी ड्यूटी अमरनाथ यात्रा के लिए लगी थी।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l