राई (सोनीपत)। गांव खेवड़ा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप में स्कूटी पर जा रहे जवान पर साथी कर्मी ने हमला कर दिया। उनके सिर में चोट मारकर उन्हें गिरा दिया गया। वह बचकर भागे तो पकड़कर फिर से पिटाई कर दी। आसपास खड़े जवानों ने उन्हें छुड़वाया। शिकायत पर बहालगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
सीआरपीएफ कैंप में तैनात मूलरूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद गांव डूंगरपुर निवासी सिपाही राजीव सिंह ने बहालगढ़ थाना पुलिस के बताया कि वह सोमवार शाम को स्कूटी पर सवार होकर दूध लेने के लिए जा रहे थे। जब वह मुख्य द्वार के पास पहुंचे तो सहकर्मी सिपाही प्रीतेश ने उन्हें अभद्र भाषा में पुकारा। जब वह पीछे मुड़कर देखने लगे तो उसने अचानक उन पर किसी वस्तु से वार कर दिया। इसके चलते वह जमीन पर गिर गए। वह उठकर भागने लगे तो प्रीतेश ने उन्हें पकड़ लिया और पीटने लगा। शोर मचाने पर आसपास मौजूद जवानों ने उसे छुड़वाया। आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद साथियों ने उन्हें सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l