खुद को बताता था SSB अधिकारी, नौकरी के नाम पर दूसरे से करता था ठगी, वर्दी पहने ही पकड़ा गया

गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र में एसएसबी में नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोपी को एसएसबी की वर्दी में पकड़ा गया। एक महिला की शिकायत के बाद पुलिस और एसएसबी जवान उसकी तलाश में लगे थे। सोमवार की रात में एसएसबी परिसर के पास ही उसे पकड़कर चिलुआताल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

प्रशिक्षु प्रशिक्षण अधिकारी ने तहरीर देकर बताया कि सशस्त्र सीमा बल में भर्ती प्रक्रिया के दौरान धीरज नाम के एक व्यक्ति द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया था, जिसकी शिकायत लल्ला देवी पत्नी सुभाष चन्द्रा साहनी ने की थी। एसएसबी के अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर फर्जीवाड़ा करने वाले युवक की खोजबीन की जा रही थी।

सोमवार की रात आठ बजे के करीब परिसर के आसपास आरोपी को पकड़ा गया। पीड़ित महिला उसकी पहचान धीरज के रूप में की। आरोपी के पास से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!