कानपुर के CRPF जवान की हुई मौत:घर वापस आने के दौरान आया हार्ट अटैक

कानपुर में बिल्हौर में छुट्टी लेकर घर लौट रहे सीआरपीएफ के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सीआरपीएफ हेडक्वार्टर से 29 जून को निकले थे। दो दिन बाद कठुआ के पास ही रोड किनारे उनका शव पड़ा मिला। मृतक का शव बुधवार को घर पहुंचा। जिसके बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सीआरपीएफ जवान कठुआ में था तैनात

सीआरपीएफ ​​​​​जवान सत्येंद्र सिंह (42) बोहनार गांव के रहने वाले थे। साल 2000 में सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर भर्ती हुए थे। पंजाब-राजस्थान सीमा पर कठुआ में तैनात थे। 29 जून को छुट्टी लेने के लिए बाद घर आने के लिए निकले थे।

दो दिन तक थे लापता, फ़ोन भी स्विच ऑफ

पत्नी सीमा ने बताया, 29 जून की ही रात लगभग 11 बजे फ़ोन पर बात हुई थी। ट्रेन छूटने और किसी प्राइवेट गाड़ी से आने की जानकारी दी थी। उसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। दो दिन तक कोई हाल खबर न मिलने पर उन्होंने बिल्हौर पुलिस को मामले की सूचना दी।

उन्होंने सीआरपीएफ हेडक्वार्टर से संपर्क किया। इसके बाद सीआरपीएफ हेड क्वार्टर से कठुआ के पास ही रोड किनारे उनका शव मिलने की जानकारी मिली।बुधवार सुबह सीआरपीएफ बटालियन के जवान शव लेकर गांव पहुंचे। जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया हुआ।

हार्ट अटैक से हुई मौत

सीआरपीएफ कमांडेंट ने बताया, परिजनों से सत्येंद्र के घर न पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद आसपास की थाना क्षेत्रों में सूचना की गई। तब कठुआ थाने में एक युवक का शव मिलने की जानकारी मिली। परिजनों को शव की पहचान कराने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसमें हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है। वहीं मृतक का मोबाइल और उसका सामान नहीं मिला है। स्थानी पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!