पंजाब में संदिग्ध बताए जा रहे व्यक्ति BSF जवान निकले:वर्दी में तस्वीरें वायरल हुई थी; हाई एल्टीट्यूड एरिया में थी ड्यूटी, इसलिए दाढ़ी-बाल बढ़े हुए

पंजाब के पठानकोट में संदिग्ध बताए जा रहे 3 व्यक्ति BSF के जवान निकले। पठानकोट पुलिस के हवाले से इन तीनों की फोटो वायरल हो रही थी। जिसमें यह बीएसएफ की वर्दी में लेमन सोडा पीते दिख रहे थे।

पुलिस का कहना था कि 29 और 30 जून को पठानकोट के नांगलपुर इलाके में सेना की वर्दी पहने ये तीन संदिग्ध देखे गए थे। इनकी तलाश के लिए पठानकोट पुलिस की टीमें भी सर्च ऑपरेशन चला रही थी। खासकर, यह इलाका अमरनाथ यात्रा के रास्ते में आने की वजह से इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया था।

इस मामले में पंजाब के DGP (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने कहा कि फोटो वायरल होने के बाद इस मामले में BSF अधिकारियों से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि ये बीएसएफ के ही जवान हैं। ये छुट्‌टी पर थे और अब ड्यूटी पर वापस लौट रहे हैं।

BSF सूत्रों ने कहा- हाई एल्टीट्यूड एरिया में थे, इसलिए दाढ़ी बढ़ी हुई
इस मामले में BSF सूत्रों ने भी कन्फर्म किया कि ये तीनों कोई आतंकी नहीं बल्कि बीएसएफ के ही जवान हैं। इनकी ड्यूटी अभी तक हाई एल्टीट्यूड एरिया में लगी हुई थी। इसी वजह से इनके बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई है। इसी वजह से उन पर शक किया जा रहा है। हालांकि अब इनकी नई पोस्टिंग हुई है, जिस वजह से वे वापस लौटे हैं।

See also  डेजर्ट फेस्टिवल में BSF के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी, सैलानियों ने सुरक्षा बलों की वीरता को किया सलाम

एक हफ्ते पहले फार्म हाउस की घटना से बढ़ा शक
पठानकोट में भारत-पाकिस्तान और जेएंडके बॉर्डर से सटे गांव कोट पट्टियां में 2 संदिग्धों का पता चला था। यहां फार्म हाउस के कर्मचारियों ने दावा किया था कि उनके पास 2 हथियारबंद लोग आए। उनसे जबरन खाना बनवाकर खाया। इसके बाद धमकाया कि पुलिस या किसी दूसरे को बताया तो जान से मार देंगे। हालांकि उनके जाने के बाद फार्म हाउस कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दे दी।

4 दिन पठानकोट पुलिस द्वारा संदिग्ध का ये स्केच जारी किया गया था। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने जारी किया था संदिग्ध का स्केच
इस मामले में पंजाब पुलिस की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति का स्केच जारी किया गया था। जिसे पंजाब जम्मू सीमा पर जम्मू के कीड़ी गंडियाल इलाके में देखा गया था। साथ ही लोगों से अपील की गई थी कि अगर उन्हें ऐसा कोई व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। हालांकि जिन जवानों की बात कही जा रही है, ये वही थे और इन्होंने फार्म हाउस में धमकी दी, इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

NEWS SOURCE – DAINIK BHASKAR

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!