17 महीने से जवान लापता, धरने पर बैठा परिवार, CRPF ने दर्ज कराया है गुमशुदगी का मामला.

Ranchi : पश्चिमी सिंहभूम में सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान बादल मुर्मू पिछले 17 दिनों से लापता है. इसे लेकर बटालियन के पदाधिकारियों ने सात जनवरी 2023 को पश्चिमी सिंहभूम मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक लापता सीआरपीएफ जवान को ना ही पुलिस खोज पाई है और ना ही सीआरपीएफ. वहीं दूसरी तरफ जवान की पत्नी झानो मुर्मू बीते 14 जून से रांची में राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी हुई है. उसका कहना है कि जबतक पति सकुशल नहीं मिल जाते, तब तक धरना पर बैठी रहेंगी. हालांकि सीआरपीएफ द्वारा जवान की पत्नी को मुआवजा का भी भुगतान कर दिया गया है. लापता जवान सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर का रहने वाला है. वो शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है.

क्या है मामला

lll

मालूम हो कि छह जनवरी 2023 को बादल मुर्मू पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो प्रखंड के सरजोमबुरू में एलआरपी अभियान पर निकले थे. उसके बाद से वे कैंप नहीं पहुंचे. सीडीआर में पता चला है कि वो एक लड़की से काफी बात करता था. वो लड़की भी लापता है. ऐसे में यह संभावना जतायी जा रही है कि वो अपनी प्रेमिका के साथ कहीं चला गया है.

नक्सलियों के टेलीफोनिक बातचीत के दौरान मिली कई जानकारी

लापता सीआरपीएफ जवान बादल मुर्मू का नक्सलियों ने अपहरण किया था. इसके बाद उसकी हत्या कर शव जंगल में दफना दिया गया था. हाल ही में नक्सलियों के टेलीफोनिक बातचीत के दौरान यह बात पुलिस अधिकारियों को सुनने को मिली थी. हालांकि अभी तक शव नहीं मिलने के कारण पुलिस अधिकारी उसकी हत्या की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. अपहरण के बाद काफी दिनों तक जवान जीवित था और कोल्हान के जंगल में ही नक्सलियों के कब्जे में था. लेकिन जब पुलिस के स्तर से मामले का सत्यापन किया गया. तब बादल मुर्मू के जीवित होने की बात सामने नहीं आयी. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान ही बादल मुर्मू नक्सलियों के ट्रैप में फंसा था और नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया था. हालांकि अभी तक नक्सलियों ने उसकी हत्या की जिम्मेवारी नहीं ली है.

See also  चक्रधरपुर में पिकअप वैन पलटी, CRPF के 8 जवान घायल : नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहे थे जवान

जवान बादल मुर्मू को मिल चुका है राष्ट्रपति पुरस्कार

छत्तीसगढ़ के सुकमा में बादल मुर्मू की पोस्टिंग सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन में थी. सुकमा में एक नक्सली मुठभेड़ हुआ था. इस दौरान उनकी बहादुरी को देखकर राष्ट्रपति ने पुरस्कार भी दिया था.

जानें एसपी ने क्या कहा

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि बादल मुर्मू के मरने या जीवित होने के संबंध में अभी कोई क्लियरिटी नहीं है, इस मामले की जांच जारी है.

जानें कब क्या हुआ

6 जनवरी 2023: जवान नक्सल अभियान पर निकला था.

7 जनवरी 2023: मुफ्फसिल थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज.

सितंबर 2023: नक्सलियों के टेलीफोनिक बातचीत के दौरान हत्या की बात सामने आयी.

14 जून 2024: जवान की पत्नी राजभवन के पास धरने पर बैठी है.

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!