रामपुर में CISF जवान की पत्नी से 10 लाख की लूट:पांच आरोपी गिरफ्तार, शादी में शामिल होने जा रही थी सीआईएसएफ जवान की पत्नी

रामपुर में CISF जवान की पत्नी से दिन दहाड़े खानाबदोश गिरोह ने दस लाख रुपये की लूट की है। शोर होने पर ग्रामीणों ने पीछा करके बच्ची समेत पांच लोगों को मौके से दबोच लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मामला थाना शाहबाद के गांव पैगंबरपुर का है। क्षेत्र निवासी सीआईएसएफ जवान राजू ने बताया कि उसकी पत्नी ममता मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा की गांव गांझेरा आलम में मायके में रहती है। राजू के भांजे की गांव में जुलाई के महीने में शादी है। 2 जुलाई से मांगलिक कार्यक्रम शुरू होने हैं। इसमें शामिल होने के लिए ममता मायके से ससुराल जाने के लिए निकली थी। शाहबाद तक बस से आने के बाद गांव जाने के लिए वह चंदौसी के तिराहे से ई-रिक्शा में सवार हो गई। चंदौसी तिराहे से ही कुछ घुमंतू लोग ई-रिक्शा में सवार हो गए। कुछ दूर चलने पर एक आरोपी ने रिक्शा की छत पर रखे बैग की चैन काटना शुरू कर दी। महिला को शक हुआ तो उसने आरोपी को दबोच कर शोर मचा दिया।

पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया

महिला का आरोप है कि उसके हाथ में जेवरात थे जिन्हें लेकर उसकी आरोपी से छीना झपटी हुई। लेकिन वह अपने साथियों की मदद से धक्का मुक्की कर मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने भाग कर पांच लोगों को पकड़ तो लिया, लेकिन जेवरात निकालने वाला युवक हाथ नहीं आया। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

करीब 9 लाख रुपये के सोने के जेवरात

महिला के पति राजू के मुताबिक बैग में नेकलेस, एक मांग का टीका, चार चूड़ी, एक नथनी और दो झुमके समेत करीब 9 लाख रुपये के सोने के जेवरात और एक कुल्हा, एक जोड़ी पाजेब, तीन जोड़ बिछुये सहित करीब एक लाख रुपये से अधिक कीमत के चांदी के जेवरातों को आरोपी लूट कर ले गए।

पुलिस ने किया कुछ सामान बरामद

सीओ संगम कुमार के मुताबिक एक महिला ठाकुरद्वारा से आई थी। रास्ते मे कुछ लोगो ने उसके बैग से जेवर निकाल लिए। महिला ने देखा तो शोर मचाया इनमें से कुछ लोग पकड़ लिए गए है। एक मुख्य आरोपी है उसको भी पुलिस ने पकड़ लिया है। इन लोगो से कुछ रिकवरी भी हुई है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!