हरदोई में अजब-गजब मामला सामने आया है। कथावाचक युवती ने मंदिर में लड्डू गोपाल के साथ शादी रचा ली। शुभचिंतकों की मौजूदगी में अग्नि के सात फेरे भी लिए। कन्नौज निवासी सीआरपीएफ तैनात जवान ने बकायदा उसका कन्यादान किया। इस दौरान मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। युवती का कहना है कि अब जीवन भगवान को समर्पित रहेगा।
बघौली थाना क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी शिवदयाल वर्मा की चार बेटियां व दो बेटे हैं। सबसे बड़ी बेटी राधा है। पांच साल तक एक युवक ने उसे शादी का झांसा दिया था लेकिन विवाह नहीं किया। इंटर पास करने के बाद राधा कथा सुनाते हुए यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड करने लगी। इसके बाद उसने शादी न करने का संकल्प लिया। मई में वह कछौना कस्बे में कमरा किराए पर रहने लगी। राधा ने बताया कि अध्यात्म में रमने के बाद उसने भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप लड्डू गोपाल संग शादी का मन बनाया। इसके बाद लंगड़ेबाबा आश्रम कुटी पर पहुंची। पंडित महेश तिवारी ने अनूठे विवाह की रस्में पूरी कराईं।
सोशल मीडिया पर संजीव ने माना बहन
सोशल मीडिया पर राधा के वीडियो पर कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए ट्रोल किया तो कन्नौज के छिबरामऊ निवासी सीआरपीएफ जवान संजीव यादव ने उसका समर्थन किया। संजीव ने बताया कि उसकी तैनाती कश्मीर में है। पिता खेतीबाड़ी करते हैं। उसने राधा को मुंहबोली बहन राधा मान लिया। वह दो दिन पहले छुट्टी लेकर हरदोई आया, यहां राधा की शादी का सामान खरीदकर दिया। विवाद के दौरान बड़े भाई के तौर पर उसका कन्यादान किया। अनूठे विवाह के साक्षी कस्बे के कई लोग बने।
मां बोलीं-बेटी के फैसले में साथ हूं
शादी के बाद राधा शास्त्री की मां सुषमा भी आश्रम पहुंचीं। उन्होंने कहा कि बेटी के इस फैसले में उसके साथ हैं। बचपन से ही राधा का पूजापाठ में मन लगता था।