बोचहां के मान विशुनपुर गांव के बीएसएफ के जवान दिनेश ठाकुर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बेंगलुरु के हड़हाली से सोमवार को मृतक का पार्थिक शरीर तिरंगे से लिपटा गांव पहुंचा। इसके बाद समूचा माहौल गमगीन हो गया और उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया। उनके साथ आए एसआई हरकिशन व अन्य जवानों ने कंधे दिया और श्मशान घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी। बड़े बेटे अखिलेश ने अपने पिता को मुखाग्नि दी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
ग्रामीणों ने दिनेश ठाकुर अमर रहे के नारे लगाए। अखिलेश ने बताया कि उसके पिता 56 वर्षीय दिनेश ठाकुर बीएसएफ में 1987 में भर्ती हुए थे। फिलहाल वे बेंगलुरु के हड़हाली 142 बटालियन में तैनात थे। 2 दिन पहले ड्यूटी पर ही दिल का दौरा पड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। पंचायत के मुखिया पंकज कुमार, सरपंच जीतन राय, भाई मनोज कुमार, महेश ठाकुर आदि ने शोक जताया।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l