फूलपुर में सीआरपीएफ में कंपनी कमांडर के पद पर तैनात फूलपुर के बृजेश सिंह की बीमारी से मौत हो गई। वह पश्चिम बंगाल के झारग्राम में 184वीं बटालियन में तैनात थे। मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बृजेश सिंह उग्रसेनपुर बीबीपुर गांव के रहने वाले बृजेश सिंह गहरवार (45) पुत्र उदय राज सिंह झारग्राम में सीआरपीएफ की 184वीं बटालियन में कंपनी कमांडर के पद पर तैनात थे।
पत्नी बच्चे भी वहीं साथ रहते थे। बताते हैं कि तीन दिन पहले उन्हें बुखार की शिकायत हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने पीलिया नामक बीमारी से ग्रसित होने की जानकारी परिजनों को दी। सीआरपीएफ अस्पताल में इलाज के दौरान रात उनकी अचानक मौत हो गई। घटना से पत्नी बच्चों का परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
क्षेत्र में शोक की लहर
कंपनी कमांडर की मौत की जानकारी फूलपुर स्थित उनके पैतृक गांव पहुंची तो क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मौत की सूचना पर इंस्पेक्टर फूलपुर दीनदयाल सिंह भी रात में ही उनके उग्रसेनपुर स्थित घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
आज फूलपुर लाया जाएगा शव
बंगाल के झारग्राम में तैनात सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर बृजेश सिंह की मौत के बाद उनका शव विमान से प्रयागराज लाया जाएगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हवाई जहाज से उनका पार्थिव शरीर बाबतपुर हवाई अड्डे पर लाया जाएगा। जहां से 95 बटालियन वाराणसी के जवानों द्वारा उनका शव लेकर फूलपुर के उग्रसेनपुर बीवी पूरे स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचेंगे और अंतिम संस्कार होगा।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l