कुसुंडा क्षेत्र के विश्वकर्मा परियोजना में चोरों व लूटरों का तांडव चरम पर है। शुक्रवार के अहले सुबह चार बजे लुटेरों ने विश्वकर्मा परियोजना में घुसकर स्क्रैप व टायर लूट रहे थे। तभी विश्वकर्मा चेक पोस्ट के पास तैनात सीआईएसएफ दल वहां पहुंच गया। तभी लुटेरे सीआईएसएफ से ही उलझ गए। जिसके चलते सीआईएसएफ के एएसआई सीएल मीणा ने हवाई फायरिंग कर दी।
फायरिंग की आवाज सूनकर सभी लुटेरे वहां से भाग खड़े हुए। इस संबंध में सीआईएसएफ के एएसआई सीएल मीणा ने धनसार थाने में शिकायत की है। बताया जाता है कि विश्वकर्मा परियोजना इन दिनों चोरों व लुटेरों का चारागाह बन गया है। रात होते ही लुटेरे आ धमकते हैं। इसके बाद डीजल, लोहा व टायर लूट की घटना को अंजाम देते हैं। इधर, कुछ दिनों से ऑक्शन के लोहा की कटिंग ठेकेदार द्वारा की जा रही है। इस पर लुटेरों की नजर थी। शुक्रवार की अहले सुबह एक दर्जन से अधिक हथियार से लैश लुटेरे यहां आ धमके। लूटेरे डिस्पैच के पास पड़े कटिंग स्क्रैप ले जाने लगे। डिस्पैच के पास कार्यरतकर्मियों ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने बूरे परिणाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद कर्मियों ने इसकी सूचना विश्वकर्मा मे ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ को जानकारी दी। सीआईएसएफ ने लुटेरों को भगाना चाहा, पर लुटेरे वहां खड़े होकर सीआईएसएफ का ही विरोध करने लगे। लुटेरों का मनोबल बढ़ता देख सीआईएसएफ ने फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही लुटेरे भाग खड़े हुए।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l