भीषण गर्मी में घड़े का शीतल जल पिलाकर लोगों को जान बचाने में लगे हैं CRPF के जवान

बिहार गया ::केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नाम सुनते ही अपराधियों व आतंकवादियों का रूह कांप उठता है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी डरते हैं। आज वही सीआरपीएफ के जवान देश की सुरक्षा के साथ-साथ इमामगंज के लोगों को इस भीषण गर्मी में शीतल जल पिलाकर जान बचाने में लगे हैं।प्रखंड मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ कैंप हैं। कैंप के जवान आंतरिक सुरक्षा के साथ प्रखंड कार्यालय में आने वाले राहगीरों व बच्चों को घड़े का शीतल जल पिलाकर उनका दिल जीत रहे हैं। लोगों को पुलिस का भय भी दूर हो रहा हैं और पुलिस- पब्लिक के साथ रिश्ते भी मजबूत हो रहे हैं।

इंसान को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म है : सीआरपीएफ सीआरपीएफ के जवान कैंप व प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर पेड़ के नीचे छाया में मिट्टी के आधा दर्जन घड़ों को बालू की रेत पर रख कर उसके ऊपर कपड़े लपेट कर रखते हैं। इससे घड़े का पानी ठंडा रहता है।

प्रखंड कार्यालय में आने वाले लोग शीतल जल पीकर काफी आनंदित हो रहे हैं। सीआरपीएफ के जवान कहते हैं कि लोगों की सेवा करना ही धर्म है। बच्चें, महिलाएं, बुजुर्गों को पानी पिलाकर हमलोग अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। बताते चलें कि बारिश नहीं होने से भीषण गर्मी व तपती धूप के कारण जलस्तर तेजी से भाग रहा हैं। गांव के आसपास का आहर, कुआं, नदी सब सूखे चुके हैं। अधिकांश चापाकलों से पानी निकलना बंद हो चुका है।

See also  गुजरात हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी: एचआईवी संक्रमित CRPF महिला कर्मचारी को पदोन्नति नहीं देना भेदभाव

पानी के लिए हर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। सीआरपीएफ के जवान कहते हैं कि गांव से प्रखंड कार्यालय आने वाले लोगों को घड़े का शीतल जल पिला रहे हैं। तपती धूप से धरती जल रही है। धरती पर रहने वाले मानव से लेकर सभी जीवजंतुओं का पानी ही जीवन हैं। इस लिए हर इंसान को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म है। 

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!