अमरनाथ यात्रा के बीच IB पर पहुंचे BSF प्रमुख नितिन अग्रवाल, जांची सुरक्षा व्यवस्था

बीएसएफ डीजी नितिन अग्रवाल दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे हुए हैं। उन्होंने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जवानों का मनोबल भी बढ़ाया। बीएसएफ प्रमुख ने सीमांत क्षेत्र का भी दौरा किया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रमुख (डीजी) नितिन अग्रवाल दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे हुए हैं। उन्होंने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जवानों का मनोबल भी बढ़ाया। बीएसएफ प्रमुख ने सीमांत क्षेत्र का भी दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और जवानों के साथ बातचीत भी की। इस दौरान आईजी डीके बूरा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बीएसएफ की तरफ से किए जा रहे सभी सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी।

डीजी बीएसएफ ने सेक्टर कमांडर और बटालियन कमांडेंट से विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए सांबा सीमा क्षेत्र में तैनात बीएसएफ सैनिकों की परिचालन तत्परता की समीक्षा की।

ईजी बीएसएफ जम्मू ने डीजी बीएसएफ को सीमा सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं और जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वर्चस्व बनाए रखने के लिए बीएसएफ की रणनीतियों के बारे में प्रस्तुति दी।

शुक्रवार से अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है। आज पहला जत्था घाटी के लिए रवाना हुआ है। शनिवार को पवित्र गुफा की ओर तीर्थयात्री रवाना होंगे। इसी बीच आईबी से लेकर एलओसी और हाईवे तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ऐसे समय में बीएसएफ प्रमुख का दौरा अहम माना जा रहा है। 

See also  डेजर्ट फेस्टिवल में BSF के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी, सैलानियों ने सुरक्षा बलों की वीरता को किया सलाम

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!