भिवानी में BSF के SI के खाते से उड़ाए 80,000:ATM कार्ड बदल कर की वारदात

हरियाणा के भिवानी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर (SI) का एटीएम कार्ड बदलकर शातिर व्यक्ति ने 80 हजार रुपए कैश निकाल लिया। आरोपी ने यह रकम भिवानी व हिसार के एटीएम से निकाली है। एसआई की पत्नी की शिकायत पर दिनोद गेट चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

भिवानी के हनुमान गेट मुक्ति धाम के पास रहने वाली बिमला देवी ने बताया कि उसका रमेश कुमार सीमा सुरक्षा बल में उपनिरीक्षक (SI) के पद पर कार्यरत है। बिमला ने बताया कि उसके पति का बैंक अकाउंट रोहतक गेट एसबीआई बैंक शाखा में है। पति का एटीएम कार्ड उसके पास रहता है। उसका पति अब कुछ दिन की छुट्टी पर भिवानी आया हुआ था।

अचानक से एटीएम बूथ में घुसा व्यक्ति

20 जून 2024 को सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच पति रमेश कुमार व वह दिनोद गेट एसबीआई एटीएम से रुपए निकाल रहे थे‌। उसी दौरान अचानक एक व्यक्ति आया और एटीएम में घुस गया। उसने शातिर तरीके से एटीएम बदल लिया। उसने भिवानी एवं हिसार के विभिन्न एटीएम से लगभग 80,000/- रुपए निकाल लिये,जो मेरे पति के खून पसीने की कमाई थी।

सीसीटीवी कैमरे खंगालने की अपील

See also  हमसफर में छूटा 'हमसफर' का साथ : ट्रेन से गिरकर BSF जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ बलिया के लाल का अंतिम संस्कार

बिमला देवी व उसके पति रमेश ने घटना की शिकायत दिनोद गेट चौकी पुलिस से की। ​​​​​​​एएसआई सुरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर कर छानबीन की। महिला ने पुलिस से सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाने की अपील की है। महिला ने उनकी रकम बरामद करने करने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!