हरियाणा के सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले हरियाणा के सशस्त्र बलों तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों व पुलिस कार्मिकों के परिवार के सदस्यों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दिया गया है।
अलॉइंस आफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति के हवाले से अर्ध सैनिक कल्याण मंत्री श्री अभय सिंह यादव द्वारा देश के लिए जान कुर्बान करने वाले जवानों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को बढ़ा कर 1 करोड़ किए जाने पर माननीय मंत्री जी व हरियाणा सरकार को धन्यवाद दिया
इससे बड़ी सच्ची श्रद्धांजलि ओर क्या होगी गलवान व पुलवामा शहीदों को। जैसा कि मालूम है कि एसोसिएशन पिछले कई सालों से अनुग्रह राशि को बढ़ा कर 1 करोड़ रुपये करने की बराबर मांग करते रहे हैं।
अलॉइंस अध्यक्ष पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह द्वारा जिला स्तर पर गठित सेना अर्धसैनिक कल्याण विभाग में पूर्व अर्ध सैनिकों की 50 प्रतिशत भागीदारी की मांग दोहराई। ज्ञातव्य रहे कि उपरोक्त बोर्डों में सेना के कर्नल कप्तान सुबेदार व हवलदार कार्यरत हैं।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l