बोकारो के सेक्टर 4 थाना अंतर्गत गांधी चौक के समीप ड्यूटी पर जा रहे सीआईएसएफ जवान को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे सीआईएसएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना बुधवार की सुबह उस समय हुई, जब सीआईएसएफ जवान उमेश दास सेक्टर 11 स्थित अपने आवास से बोकारो स्टील प्लांट अपनी ड्यूटी के लिए जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने सीआईएसएफ जवान के बाइक को टक्कर मारते हुए कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया। जहां उसकी बाइक ट्रक के अगले चक्के में फंस गई और सीआईएसएफ जवान ने दम तोड़ दिया।
जवान की बॉडी को बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया है। जहां सीआईएसएफ के कई अधिकारी व पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक में सीमेंट लोड थी और वह काफी तेज गति से जा रही थी। जहां उसके आगे जा रही बाइक को उसने टक्कर मार दी और वह ट्रक ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l