Kanpur Shailendra Kumar CRPF: छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में शहीद हुए कानपुर के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान शैलेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके घर पहुंच। घर पर पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया।
नक्सली हमले में शहीद शैलेंद्र कुमार को आखिरी विदाई देने के लिए उनके आवास पर काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। इसके अलावा राज्य मंत्री अजीत पाल, सीआरपीएफ के आईजी सतपाल रावत, डीआईजी सीआरपीएफ एसपी सिंह और सेना के अधिकारी भी उनके आवास पर पहुंचे थे।
शहीद के अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए और राजकीय सम्मान के साथ सलामी देते हुए उनका अंतिम विदाई दी गई। उनके पार्थिव शरीर पर जन प्रतिनिधियों के अलावा जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और एसडीम सहित पुलिस के अधिकारियों द्वारा भी पुष्प अर्पित किया गया।
नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से किया था विस्फोट
दरअसल, रविवार दोपहर में छत्तीसगढ़ के सुकमा के तीमापुर के पास नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग के माध्यम से विस्फोट किया था। विस्फोट में राशन लेने के लिए जा रहे जवानों के ट्रक को नक्सलियों ने उड़ा दिया था।
इस विस्फोट की चपेट में आने से कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद हो गए थे। जिसमें कानपुर के रहने वाले शैलेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय मुन्नालाल भी शामिल थे। शैलेंद्र 2017 में सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी श्रद्धांजलि
शैलेंद्र के शहीद होने की जानकारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शैलेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शहीद सैनिक के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता और परिवार की एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने के अलावा गांव की एक सड़क को शहीद के नाम पर किए जाने की घोषणा भी की गई है।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l