सेना मेडल बंद करने पर भड़के असम राइफल के पूर्व सैनिक

असम राइफल एक्स सर्विसमेन वैलफेयर एसोसिएशन (अरेवा) ने बैठक की। पूर्व सैनिकों ने सेना मेडल बंद करने पर गहरी नाराजगी जताई।सैनिक विश्रामगृह लोहाघाट में सोमवार को संगठन के पूर्व अध्यक्ष गंगादत्त चौबे की अध्यक्षता में बैठक हुई। मुख्य अतिथि अरेवा के राष्ट्रीय सचिव नारायण सिंह बिष्ट और खटीमा के सचिव दिवान सिंह ने पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनीं।

उन्होंने कहा कि असम राइफल के जवान और अधिकारी सेना की तरह पूरी निष्ठा के साथ देश सेवा में कार्य करते हैं, लेकिन उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। कहा कि उन्हें सेना जैसी सारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने कहा असम राइफल में सेना मेडल को बंद कर इसके स्थान पर पुलिस मेडल देने की तैयारी की जा रही है।

उन्होंने सेना की तर्ज पर सभी सुविधाएं देने और सेना मेडल को पूर्व की भांति देने की मांग की। इस मौके पर कई पूर्व सैनिकों ने संगठन की सदस्यता ली। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रेम चौबे, नवीन पाटनी, दिवान सिंह अधिकारी, गणेश सिंह पुजारी, सुरेश चौबे, विक्रम सिंह तड़ागी, जगत सिंह रहे।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!