असम राइफल के जवान के परिजनों को मिल रही धमकियां

नारनौल। निजामपुर के गांव नांगल शालू में असम राइफल के जवान के परिजनों को बार-बार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। वहीं उसके परिजनों के साथ लड़ाई झगड़ा भी हो रहा है। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

असम राइफल में राइफलमैन की पोस्ट पर मणिपुर में तैनात निजामपुर थाना के अंतर्गत आने वाले गांव नांगल शालू निवासी धीरज कुमार ने बताया कि उसके पिता व चाचा के साथ कई बार मारपीट की घटना हो चुकी हैं। वहीं बार-बार जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में उसके चाचा के लड़के नीरज ने भी शिकायत की है कि गत दिवस वह गांव में था तब गांव के ही लकी ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा किया व साइड में ले जाकर पिस्तौल निकाली।बाद में उसने डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस भी बुलाई थी और पुलिस ने मौके पर जांच भी की। वहीं पुलिस ने नीरज की शिकायत पर आरोपी लकी व एक अन्य के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अलावा भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

See also  राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक शादी: CRPF अफसर पूनम गुप्ता ने लिए फेरे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पहुंचीं

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!