होशियारपुर जिले की मुकेरियां तहसील के जंडवाल गांव के एक सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार (38) की ड्यूटी के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
ड्यूटी पर आया था दिल का दौरा
इस संबंध में जानकारी देते हुए मनोज कुमार के पिता राम लाल ने बताया कि नागालैंड में ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार की कुछ दिन पहले ही नागालैंड में पोस्टिंग हुई थी। उन्होंने कहा कि हमें पिछले शुक्रवार को उनके कार्यालय के कर्मचारियों से फोन आया कि हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ड्यूटी पर जाने के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से बेहोश हो गए हैं जिसे तुरंत अस्पताल भर्ती करवाया गया वहां डॉक्टरों ने उसे मृतिक घोषित कर दिया है।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l