CRPF के दो जवान शहीद, अर्धसैनिक बलों की गाड़ी को नक्सलियों ने बनाया निशाना

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाया है। नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने जवानों के ट्रक को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया। वहीं कई जवान घायल भी हुए हैं।

एसपी ने की घटना की पुष्टि

सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि जगरगुंडा क्षेत्र के अंतर्गत कैंप सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी की पार्टी जा रही थी। इस काफिले में ट्रक और मोटरसाइकिल शामिल था। रास्ते में नक्सलियों ने आईडी प्लांट किया था।”

दोपहर करीब 3 बजे हुई घटना

एसपी के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे आईईडी ब्लास्ट हुआ और इसकी चपेट में 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आ गया। इसमें ट्रक चालक और उसके सहायक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं। शहीद जवानों का नाम विष्णु और शैलेंद्र बताया जा रहा है। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटनास्थल से निकाला गया।

बता दें कि आज ही सुकमा के जंगल में पुलिस, सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम ने नकली नोट और प्रिंटर मशीन बरामद की है। इसके अलावा हथियार भी जब्त हुए थे। बताया जा रहा है कि नक्सली ग्रामीणों को झांसा देकर बाजार में नकली नोट दे रहे थे। जैसे ही इसकी खबर सुरक्षाबलों को लगी, तुरंत सुकमा के कोरागुड़ा इलाके में ऑपरेशन चलाया गया था। बता दें कि ये घोर नक्सल प्रभावित इलाका है। छापे के दौरान 100, 200 और 500 के नकली नोट और प्रिंटर मशीन भी मिली।

See also  श्रद्धालुओं की सुरक्षा में जुटे CRPF जवान : महाकुम्भ 2025 में सेवा और समर्पण की मिसाल

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!