हल्द्वानी में ‘कावा’ सीआरपीएफ संस्था का 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान संस्था ने शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को सम्मानित किया.
हल्द्वानी: नैनीताल जिले के काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में आज सीआरपीएफ के जवानों के परिवार के लिए काम करने वाली संस्था ‘कावा’ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान कई तरह के सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम किए गए. जहां सीआरपीएफ के जवान और उनका परिवार मौजूद रहा है. इस मौके पर सीआरपीएफ में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया.
‘कावा’ के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां भी बच्चों द्वारा आयोजित किए गए. जिसमें बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी. सीआरपीएफ के डीआईजी शंकर दत्त पांडे ने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों के परिवार के वेलफेयर के लिए ‘कावा’ संस्था बनाई गई है, जो सामाजिक कार्य के साथ-साथ सीआरपीएफ से जुड़े परिवारों की हर तरह की परेशानियों को दूर करने का काम करती है. इसी क्रम में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ के 10 जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया और आगे भी उनके परिजनों के वेलफेयर के लिए काम किया जाएगा.
कावा’ सीआरपीएफ संस्था की सदस्य ऋचा पांडे ने बताया कि ‘कावा’ आज अपना 29वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना रहा है. इस संस्था में महिला उत्थान के लिए कार्य किया जाता है. जहां सीआरपीएफ से जुड़ी महिलाओं और उनके परिवारों को जोड़ा गया है. संस्था द्वारा उनको परिवारों को हर तरह की मदद पहुंचाई जाती है. इसके अलावा शहीदों के वीरांगनाओं को समय-समय पर सम्मानित करने का कार्य किया जाता है. किसी तरह की समस्याएं होती है तो सीआरपीएफ के परिवारों की समस्याओं को दिल्ली तक पहुंचाया जाता है. संस्था आज बेहतर काम कर रही है. इसके उपलक्ष्य में हर साल स्थापना दिवस का आयोजन किया जाता है.
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l