नोएडा में तैनात सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट कराई है। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर दूसरी शादी करना चाहता है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिलासपुर निवासी प्रसादी लाल की पुत्री प्रियंका का विवाह 2010 में मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के लालपुर पुरोहित के मोहर सिंह से हुआ था। मायके वालों ने हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया। कुछ साल तक सब कुछ ठीक ठाक रहा। प्रियंका की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी में नौकरी के बाद किराए पर मुरादाबाद में घर ले लिया। इसके बाद पति पत्नी में बिगाड़ पैदा हो गया।
आरोप है कि विवाहिता के ससुराल वाले भी उसके खिलाफ हो गए। दहेज न लाने का ताना देने लगे। साथ ही उसे उत्पीड़ित किया जाने लगा। दोनों पक्षों के लोगों ने समझौता भी कराया पर बात नहीं बनी। लिहाजा विवाहिता ने मोहर सिंह, रामस्वरूप, गुरमुखी, मनीष और अनीता के खिलाफ रिपोर्ट कराई है। प्रियंका का आरोप है कि उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l