आजमगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी ड्यूटी पर आए सीआईएसएफ जवान से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले में साइबर अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के अन्तर्गत जिले में हो रही साइबर ठगी के मामलों का निस्तारण किया जा रहा है।
आवेदक सीआईएसएफ के जवान हैं, जो चुनाव ड्यूटी के दौरान जनपद आजमगढ़ आये थे। आवेदक को अज्ञात नम्बर से काल आयी जिस पर फोन करने वाले ने अपने आप को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का बताते हुए आवेदक से उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का आफर दिया।
इस पर आवेदक ने साइबर धोखाधड़ी करने वालों द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक कर दिया गया। जिसके बाद आवेदक के मोबाइल में मौजूद सभी एप्लीकेशन आदि को साइबर अपराधियों द्वारा रिमोटली अपने कन्ट्रोल में ले लिया गया और आवेदक के क्रेडिट कार्ड से रूपया 89991 डेविट कर लिया गया।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l