लद्दाख में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध स्थल सियाचिन में भी योग उत्सव की धूम है। देश की रक्षा में तैनात हिमवीरों ने यहां हिमखंडों की गोद में योग अभ्यास किया। सफेद वर्दी में हिमवीरों को योग करते हुए देखकर हर किसी का मन जोश और जुनून भर जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर देशभर में योग दिवस की धूम है। 10वें योग दिवस पर देश का मुख्य समारोह श्रीनगर के एसकेआईसीसी में आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद किया। हालांकि सुबह श्रीनगर में हुई बारिश के चलते कार्यक्रम एक घंटे देरी से शुरू हुआ

समारोह को बाहर से परिसर के अंदर हॉल में स्थानांतरित किया गया। इसके बाद बारिश रुकने पर प्रधानमंत्री परिसर में पहुंचे और वहां उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कश्मीर के युवाओं संग सेल्फी भी ली।

मौसम साफ होने के बाद डल झील के किनारे युवा, जवान और अन्य लोग योग करते हुए नजर आए। धरती का स्वर्ग कहने जाने वाले कश्मीर में योग की तस्वीरें सबको मोह लेने वाली हैं।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l