भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी अजय शर्मा के पुत्र एसएसबी जवान पवन शर्मा (33 वर्ष) की मौत हो गई। मृत जवान अपने पुत्र का इलाज कराने के लिए 18 जून को 26 दिन की छुट्टी लेकर घर आये थे, लेकिन 19 जून की सुबह अचानक सीने में तेज दर्द होने लगा। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में बिहटा में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृत जवान पवन शर्मा 71 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मोतीहारी में सिपाही के पद पर कार्यरत थे। वे 12 वर्ष से इसमें नौकरी कर रहे हैं।
विगत 18 जून को अपने पुत्र के इलाज के लिए 26 दिन की छुट्टी लेकर आये थे। उनकी पत्नी एवं बच्चे पटना जिले के बिहटा में रहते थे। मृत जवान भी वहीं आये थे, जहां 19 जून की सुबह सीने में तेज दर्द की बात उन्होंने बताई। परिजनों की ओर से आनन-फानन में बिहटा के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ऐसी चर्चा है कि हीटवेव के कारण हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। जवान की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में चीत्कार मच गया। मृतक की पत्नी एवं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। जवान की मौत से तीन बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। मृतक की पत्नी अर्चना देवी , दो बेटियां ज्योति कुमारी व आशी कुमारी और एक लड़का कान्हा कुमार है।
पार्थिव शरीर देर शाम संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा अपने पैतृक गांव लाया गया, जिससे गांव में मातम पसर गया। बाद में वहां सोन नदी में पूरे सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया। इस दौरान उनकी वाहिनी से आए अधिकारी व जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l