दुर्ग| लापता बीएसएफ जवान को खोजने के लिए गुजरात पुलिस बीती शाम दुर्ग पहुंची। दरअसल गुजरात के बनारस काठा का रहने वाला जवान कई दिनों से लापता है। पुलिस को उसके मोबाइल की लोकेशन मोहन नगर थाना क्षेत्र में मिली है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम कोदरवी राणपुर जिला बनारस काठा, गुजरात निवासी दलपत भाई रायचंद भाई कोदरवी (37 वर्ष) 27 अप्रैल को अचानक हड़ाद बनारस काठा गुजरात से लापता हो गया। लापता की शिकायत दर्ज होने के बाद के बाद गुजरात पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। गुमशुदा जवान का मोबाइल ट्रेस करने पर मोबाइल का लोकेशन दुर्ग बता रहा था। इस पर गुजरात पुलिस की टीम बुधवार की शाम को मोहन नगर थाना पहुंची थी। इस पर रातभर सर्चिंग के बाद पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं लगा।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l