बोकारो में CISF के जवान ने की पत्नी की हत्या, फिर कर ली आत्महत्या 

बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 के क्वार्टर संख्या 2368 में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. एक सीआईएसएफ जवान ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी खुदकुशी कर ली है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है

हल्दिया में पोस्टेड था संजीत

जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ का जवान संजीत उर्फ संदीप फिलहाल में हल्दिया में पोस्टेड था. उसने अपनी पत्नी विनीता देवी उर्फ रीता की पहले गला दबाकर हत्या कर दी, इसके बाद देर शाम को खुद भी मौत को गले लगा लिया.

पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की, फिर खुद भी मौत को लगाया गले

घटना को अंजाम देते वक्त सीआईएसएफ जवान ने अपने नाबालिग पुत्र को कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद जवान ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बाथरूम में छुपा दिया. इसके बाद जवान पत्नी को खोजने का नाटक करने लगा. उसके बाद देर शाम जवान ने सेक्टर 11 डी में जाकर खुद भी आत्महत्या कर ली.

सीआईएसएफ जवान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का था निवासी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजीत उर्फ संदीप पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के उरमा गांव का निवासी था. वह अपनी पत्नी के साथ सेक्टर 8 सी के आवास संख्या 2368 में रहता था. जहां उसने पत्नी की हत्या की. इसके बाद संजीत ने सेक्टर 11 जाकर आत्महत्या की है.

See also  बुलेट लगने के बाद भी 2 आतंकियों को किया था ढेर: पटना के CISF जवान पुनीत को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक

पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही जांच

इस संबंध में हरला थाना प्रभारी अनिल कच्छप ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.सच्चाई क्या है? यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा. सीआईएसएफ जवान की पत्नी की हत्या सोमवार की रात हुई थी. उसके बाद जवान ने भी आत्महत्या की है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!