एसएसबी के 55 बीएन दुमका (झारखंड) में तैनात जिला चंबा की ग्राम पंचायत पुखरी के एसएसबी जवान की दफ्तर से क्वार्टर जाते वक्त मोटरसाइकिल पर तूफान के चलते पेड़ की टहनी गिरने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान रमेश कुमार पुत्र काका राम गांव सूरेला चबडू डाकघर खरोठी तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में हुई है। जवान की मौत की खबर गांव में पहुंचते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। गांव के लोग मृतक के घर पर अफसोस जताने और परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए पहुंचना शुरू हो गए। शनिवार को मृतक का शव घर पहुंचने के बाद माहौल एक बार फिर से गमगीन हो गया। हिंदी रीति-रिवाजों के तहत पैतृक श्मशानघाट पर राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन की ओर से तहसीलदार सलूणी और डलहौजी विधायक डीएस ठाकुर भी मौके पर मौजूद रहे।
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l