SSB जवान को गिरफ्तार करने जम्मू जाएगी पुलिस:खैर में प्रधान पति की हत्या में है नाम

अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के गांव जड़ाना नगरिया में 11 जून को हुए प्रधान पति की हत्या के मामले में पुलिस जम्मू-कश्मीर जाएगी। वह हत्या के मामले में आरोपी पूर्व प्रधान के भतीजे को गिरफ्तार करने के लिए जम्मू जाएगी। आरोपी भतीजा एसएसबी में तैनात है।

घटना के दिन वह अलीगढ़ में ही था और छुट्‌टी लेकर गांव आया हुआ था। पीड़ित पक्ष ने उसके ऊपर भी आरोप लगाया है। घटना के बाद एसएसबी जवान तत्काल वापस लौट गया था और जम्मू जाकर ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी। अब उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अपनी तैयारियों में जुटी है और जल्दी ही रवाना होगी।

11 जून की रात को हुई थी हत्या
खैर के गांव जड़ाना नगलिया में 11 जून की रात को वर्तमान प्रधान शीतल देवी के पति की हत्या कर दी गई थी। उनके पति वीरेंद्र कुमार (40) पुत्र जगदीश कुमार अपने बड़े भाई और साले के साथ रात में गांव की गोशाला का निरीक्षण करके लौट रहे थे।

गांव से लगभग एक किलोमीटर पहले हनुमान मंदिर के पास पहले से मौजूद आरोपियों ने उन्हें रोक लिया था। देखते ही देखते आरोपियों ने ताकबतोड़ फायरिंग की थी, जिसमें प्रधानपति की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि प्रधानपति को 9 गोलियां लगी थी और पूरा शरीर छलनी हो गया था।

पूर्व प्रधान और उसके परिवार हुआ था नामजद
गांव में प्रधानी को लेकर वीरेंद्र कुमार और पूर्व प्रधान संजय के बीच सालों से रंजिश चली आ रही है। पिछले चुनाव में संजय चुनाव जीते थे, लेकिन इस चुनाव में वीरेंद्र की पत्नी शीतल देवी चुनाव जीत गई। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश थी।

आए दिन दोनों पक्षों के बीच में विवाद होता रहता था, जिसको लेकर वीरेंद्र को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पूर्व प्रधान और उसके परिवार के कई लोगों और समर्थकों को नामजद कराया था। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

कोर्ट का वारंट लेकर जाएगी पुलिस
घटना के बाद प्रधान शीतल देवी ने अपने पति की हत्या के मामले में पूर्व प्रधान संजय समेत उसके परिवार के दीपक, दीपेश, प्रदीप और गौरव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि आरोपियों ने साजिश करके उनके पति की हत्या की है।

पूर्व प्रधान का भतीजा प्रदीप एसएसबी में है और उसकी तैनाती जम्मू है। घटना के तुरंत बाद वह जम्मू चला गया था। अब पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए जम्मू जाएगी। इससे पहले पुलिस कोर्ट ने प्रदीप का एनबीडब्ल्यू वारंट जारी करा रही है, जिससे कि कानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए प्रदीप को जम्मू से अलीगढ़ लाया जा सके।

प्रॉपर्टी का विवाद भी आ रहा सामने
प्रधानपति और पूर्व प्रधान के बीच चुनावी रंजिश तो सालों से चली आ रही है। इसके साथ ही दोनों पक्षों के बीच प्रॉपर्टी के विवाद की बात भी पुलिस की जांच में सामने आ रही है। दोनों के बीच एक 3 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को लेकर भी विवाद चल रहा था।

यह प्रॉपर्टी बुलंदशहर की बताई जा रही है और दोनों पक्ष इसको लेकर आमने सामने आ गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि चुनावी रंजिश और प्रॉपर्टी का विवाद ही घटना का कारण बना। लेकिन पुलिस सारे मामले की जांच में जुटी है और किसी भी चीज की पुष्टि नहीं कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही सारे तथ्य सामने आ जाएंगे।

जल्दी किया जाएगा घटना का खुलासा
सीओ खैर राजीव द्विवेदी ने बताया कि जांच टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। लगातार मामले की विवेचना की जा रही है और जल्दी ही सारी घटना का खुलासा किया जाएगा।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!