17 महीने बाद भी नक्सल अभियान में लगे CRPF जवान का पता नहीं, पत्नी बैठी धरने पर

Ranchi : सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान बादल मुर्मू (35) पिछले 17 महीने से लापता हैं. इसकी शिकायत विभाग से भी की गयी है. इसके बाद भी उनके बारे में कोई सूचना नहीं मिलने से नाराज पत्नी झानो मुर्मू राजभवन के समक्ष अनिश्तिकालीन धरने पर बैठ गईं. कहा कि जबतक पति सकुशल नहीं मिल जाते, तब तक धरना पर बैठी रहेंगी. पति की सकुशल कुशल बरामदगी के लिए सांसद- विधायक से भी मिल चुकी हैं. लेकिन केवल आश्वासन ही मिलता रहा है.

झानो मुर्मू ने बताया कि झारखंड के मूल निवासी हैं. जनजातीय हो भाषा की जानकारी थी. चाईबासा मुख्यालय में नौकरी करते थे. नक्सली गतिविधियों की सूचना संकलित करने का काम दिया जाता था. पांच जनवरी 2023 की सुबह सात बजे ड्यूटी के लिए निकले थे. इसके बाद से घर वापस नहीं आये. पति बादल मुर्मु की तालाश में 17 महीने बीत गये, पुलिस भी उन्हें खोजने में विफल रही है. पति के लापता होने से पूरा परिवार सदमे में है. सदमे में उनके पिता का निधन हो गया. अब परिवार में कमानेवाला कोई नहीं बचा.

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

See also  मणिपुर: CRPF जवान ने 2 साथियों की हत्या की, फिर खुद को मारी गोली, घटना में 8 जवान घायल

Leave a Comment

error: Content is protected !!