गांव पंहुचा CRPF के सब इंस्पेक्टर का पार्थिव शरीर, माहौल हुआ गमगीन

गुमला। चैनपुर प्रखंड के फुलवारटोली गांव निवासी सीआरपीएफ 243 बटालियन के सब इंस्पेक्टर चोन्हस खलखो का पार्थिव शरीर 14 जून को उनके पैतृक गांव फुलवारटोली पंहुचा। सीआरपीएफ के पदाधिकारियों ने बताया कि 243 बटालियन के सब इंस्पेक्टर चोन्हस खलखो दिल्ली में पोस्टेड थे। वे अपने बटालियन के साथ जलंधर से चुनाव संपन्न होने के बाद स्पेशल ट्रेन से वापस दिल्ली लौट रहे थे। तभी प्रयागराज के निकट ट्रेन में ही उनका आकास्मिक निधन हो गया, जिसके बाद बटालियन द्वारा इसकी सूचना गुमला 218 बटालियन को दी गई।

उनका पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ गांव लाया गया। यहां सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा अंतिम सलामी दी गई। ईसाई धर्म के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया। पार्थिव शरीर गांव पंहुचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

दिवंगत जवान अपने पीछे एक बेटा, पत्नी और तीन बेटियां छोड़ गए। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। बेटी पिता के शव को देखकर बेसुध हो गई। उसे तत्काल चैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चैनपुर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि भी अंतिम दर्शन के लिए पंहुचे थे।

मौके पर चैनपुर एसडीपीओ अमिता लकड़ा, जिप सदस्य मेरी लकड़ा, उप प्रमुख प्रमोद खलखो, चैनपुर सहायक कमांडेंट सर्वेश्वर सिंह, चैनपुर मुखिया शोभा देवी, कातिंग मुखिया मधुरा मिंज सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

See also  RAF जवान ने परिवार के साथ उठाया आत्मघाती कदम, महिला अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!