CM मोहन यादव का ऐलान, शहीद CRPF परिजनों को 1 करोड़ रुपए देगी मध्य प्रदेश सरकार

CM मोहन यादव का ऐलान, शहीद CRPF परिजनों को 1 करोड़ रुपए देगी मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान के परिजनों को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किय है। उन्होंने शहीद के परिजनों से भी मुलाकात की।

बीती 12 जून को जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकवादी हमला हुआ था। इस आतंकवादरोधी अभियान में मध्य प्रदेश के रहने वाले सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई थी। शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीआरपीएफ जवान के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

शुक्रवार को सीएम मोहन यादव कठुआ में शहीद हुए जवान कबीर दास उइके के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से लगभग 15 मिनट बिताए और हरसंभव मदद का अश्वासन भी दिया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने शहीद उइके के परिजनों को एक सरकारी नौकरी देने का भी अश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे के दौरान वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उनके साथ थे।

12 जून की शहादत के बाद कबीर दास उइके का पार्थिव शरीर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लाया गया था। गुरुवार को छिंदवाड़ा के मुंगापुर पार्थिव शरी पहुंचा था। इस दौरान मोहन सरकार में मंत्री संपतिया उइके, छिंदवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू भी मिलने पहुंचे थे। इस दौरान इन नेताओं ने शहीद कबीर दास उइके को श्रद्धांजलि दी। 

बता दें कि जम्मू कश्मीर में 9 जून के बाद से तीन बडे़ आतंकवादी हमले हुए। इसमें रियासी, कठुआ और डोडा में आतंकवादी हमला हुआ था। इन हमलों में ही छिंदवाड़ा के लाल कबीरदास उइके शहीद हो गए थे। 9 जून को हुए आतंकवादी हमले में आतंकवादियों ने एक बस पर हमला कर दिया था। गोलीबारी के बाद बस खाई में गिर गई थी। इस घटना में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी।

दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l

Leave a Comment

error: Content is protected !!