टनकपुर (चंपावत)। कोलकाता से अवकाश पर अपने घर पिथौरागढ़ आ रहा बीएसएफ का एक जवान ककराली गेट के पास झाड़ियाें में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। उसे उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि एक टैक्सी चालक ने जवान के शराब पीए होने की बात कहकर उसे उसके सामान के साथ पुलिस चौकी के पास उतारा था जो झाड़ियों में पड़ा मिला। परिजनों को पिथौरागढ़ सूचना भेज दी गई है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे ककरालीगेट पुलिस चौकी के पास पिथौरागढ़ को जा रहे एक टैक्सी चालक ने टैक्सी को रोका। ड्राइवर ने वहां तैनात पीआरडी जवान को बताया कि टैक्सी में एक यात्री शराब के नशे में है। इसके बाद वह यात्री को सामान समेत नीचे उतार गया। कुछ समय बाद यात्री झाड़ियोंं में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर उसे 108 सेवा से उप जिला अस्पताल लाया गया जहां डाॅ. मोहम्मद उमर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएसआई ने बताया कि मृतक के पास से मिले कागजों से उसकी शिनाख्त पिथौरागढ़ के ग्राम रुईना, भड़कटिया निवासी अजीत सिंह (59) पुत्र लाल सिंह के रूप में हुई। वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 145वीं बीएसएफ कंपनी में तैनात था और वहां से छुट्टी पर घर आ रहा था। मृतक के पुत्र दीपक को फोन पर सूचना दे दी गई है। साथ ही जो टैक्सी चालक जवान को चौकी के पास उतार गया था, उसे बुलाया गया है। मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l