राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 11 जून यानी मंगलवार को दिन में 10.52 बजे एक यात्री अचानक गिरा और बेहोश हो गया। इससे अफरातफरी फैल गई। इसी दौरान आईजीआई एयरपोर्ट के बोर्डिंग गेट नंबर 6 पर ड्यूटी कर रहे सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर लक्ष्मण उपाध्याय ने यह घटना देखी। वह घटनास्थल पर पहुंचे और बलबीर सिंह नाम के यात्री को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई।
बताया जाता है कि बलबीर सिंह विस्तारा फ्लाइट नंबर AI-185 (STD 0720 बजे) से दिल्ली से वैंकूवर जाने वाले थे। वह अचानक बेहोश होकर फर्श पर गिर गए। सीआईएसएफ के उपनिरीक्षक लक्ष्मण उपाध्याय ने तत्परता से कार्य करते हुए एयरपोर्ट पर तैनात अन्य सीआईएसएफ कर्मियों की मदद से यात्री को सीपीआर दिया। इससे यात्री को होश आ गया। सीआईएसएफ जवान की इस त्वरित कार्रवाई की वजह से बलबीर सिंह की हालत में सुधार हुआ।
इसी दौरान टी-3 मेडिकल रूम में मौजूद डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे। डॉक्टर ने बलबीर सिंह को प्रारंभिक उपचार दिया। इसके बाद यात्री बलबीर सिंह को आगे के उपचार के लिए एम्बुलेंस के जरिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। सीआईएसएफ कर्मियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण एक कीमती जान बच गई
दोस्तो अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हो तो PARAMILITRY HELP-CAPF का WHATSAPP CHANNEL जरूर FOLLOW करें l